Jharkhand

महेंद्र पाठक दोबारा बने भाकपा के राज्य सचिव

भाकपा के राज्‍य सम्‍मेलन के समापन पर मौजूद पार्टी के नेता

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

रांची, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने सर्वसम्मति से महेंद्र पाठक को दूसरी बार राज्य का सचिव चुना है। रांची में मंगलवार को आयोजित भाकपा राज्य परिषद के आठवें राज्य सम्मेलन में उनका चयन किया गया।

भाकपा सचिव चुने जाने पर महेंद्र पाठक ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि झारखंड में जनता की समस्याओं को लेकर जनआंदोलन तेज किया जाएगा। आने वाले दिनों में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के अलावा पंचायत और नगर निगम के चुनाव में भी पार्टी बढ़कर-चढकर हिस्सा लेगी। उन्होंने इन चुनावों की तैयारी में कार्यकर्ताओं को अभी से जूट जाने का आहवान किया। साथ ही विधानसभा चुनाव में झारखंड में वाम विकल्प देने की वकालत की।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा और रामकृष्ण पांडा ने भी झारखंड में पार्टी को मजबूत करने की वकालत की।

सम्मेलन के तीसरे दिन झारखंड के जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा तथा खनिज संपदाओं के दोहन पर रोक लगाने, वित्त रहित शिक्षा और बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने सहित अन्य प्रस्ताव पास किए गए।

सम्मेलन में राज्य भर से सैकडों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

यह सम्मेलन पशुपति कॉल, पीके पांडे, सोनिया देवी और रामस्वरूप पासवान की अध्यक्ष अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन के पर्यवेक्षक पूर्व सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा, राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य रामकृष्ण पांडा थे। कार्यक्रम के संचालन के लिए 45 सदस्यीय राज्य परिषद के 21 सदस्य और राज्य कार्यकारिणी से चुने गए।

सम्मेलन में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, पीके पांडे, कृष्णा कुमार मेहता, अनिरुद्ध कुमार, अंबुज ठाकुर, डॉ. पीयूष, मेवा लाल प्रसाद, गणेश महतो, लखनलाल महतो सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top