Uttrakhand

जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी से आएगा बड़ा बदलाव: महेंद्र भट्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ

देहरादून, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने जीएसटी दरों में कमी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जरूरी समानों की कीमतों में रिकॉर्ड कमी आम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगी।

गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा की थी कि दिवाली से पहले ही आम लोगों को बड़ी खुशी मिलने वाली है। प्रधानमंत्री ने अपने वादे को पूरा करते हुए देशवासियों को दिवाली से पहले तोहफा दिया है। इस व्यवस्था के सुधार का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि 2017 में करदाताओं की संख्या 66.5 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ पहुंच गई है। साल दर साल 18 फीसदी की दर से राजस्व में वृद्धि हो रही है। ऐसे में केन्द्र सरकार का जीएसटी दरों में जनता को राहत देने वाला यह परिवर्तन अभूतपूर्व है।

उन्होंने कहा कि सरकार का 28 फीसदी, 18 फीसदी और 5 फीसदी के स्लैब को शून्य, 5 और 18 फीसदी करना स्वागत योग्य है। इन सुधारों में सरकार ने कोई वर्ग नहीं छोड़ा, समाज के हर तबके को बहुत बड़ी राहत दी है।

——————-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top