
देहरादून, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के राहुल गांधी को खेती-किसानी में अनुकरणीय बताने वाले बयान पर तंज कसा। भट्ट ने इसे परिवारवाद के प्रति निष्ठा और तुष्टिकरण की पराकाष्ठा करार दिया।
उन्होंने कहा कि हरदा पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का भी उल्लेख कर सकते थे, लेकिन वह गांधी परिवार के इर्द गिर्द अपनी निष्ठा का बखान करते नजर आ रहे हैं।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी सौभाग्य से मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और उन्हें न गरीबी न ही खेती किसानी की कोई समझ हैं। किसानी में उन्हें अनुसरण की बात करना हास्यास्पद है। राहुल न खेत, न बीज न ऋतु चक्र न ही खेती किसानी की समझ रखते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के पिता सैनिक और किसान थे तो दादा और नाना भी किसान रहे हैं। वह बचपन से खेती कार्यों मे लगे रहे हैं। सीएम धामी के कीचड़ से सने कपड़े कोई आश्चर्य का विषय नही, लेकिन राहुल गांधी से ऐसी कल्पना बेमानी है। उनका लालन पालन भव्य परिवेश में हुआ और वह बचपन से जी फाइव स्टार होटल तथा महंगे प्लैन मे यात्रा के अभ्यस्त रहे हैं।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि सच्चे अर्थों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही किसानों सहित हर वर्ग के लिए अनुकरणीय है। पीएम मोदी एक जमींन से उठा व्यक्तित्व है और उन्हें देश ही नही बल्कि विश्व फॉलो करता है। जबकि राहुल गांधी को कांग्रेसी भी फॉलो नही कर रहे हैं। पार्टी के भीतर कुछ नेता ही निजी स्वार्थ की खातिर उन्हें एक चमत्कारी व्यक्तित्व के रूप में उनका महिमा मंडन कर रहे हैं और सच से पूरा देश वाक़िफ़ है। देश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए पीएम मोदी कई योजनाएं संचालित कर रहे हैं।
—–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
