
-जन्मदिन पर सीएम का आपदा पीड़ितों के आंसू पोंछना, हौसला बढ़ाने वाला
देहरादून, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने देहरादून समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में दैवीय आपदा में हुए जानमाल के नुकसान पर संवेदना की । उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में सरकार और संगठन उनके साथ मजबूती से खड़े है। मुख्यमंत्री धामी अपने जन्मदिन पर भी राहत कार्यों को गति देने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि पहाड़ के बाद अब मैदानी क्षेत्रों देहरादून, ऋषिकेश और नैनीताल में भारी बरसात के करण बहुत नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद सरकार और संगठन के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी मुख्य सेवक की भूमिका निभाते हुए हर प्रभावित इंसान तक पहुंचकर उनकी तकलीफों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। जन्मदिन होने के बावजूद वह तड़के ही आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे और राहत बचाव कार्यों की धरातलीय मॉनिटरिंग की। उनके नेतृत्व में पुलिस प्रशासन, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, वन विभाग, रेस्क्यू कार्यों में लगी तमाम एजेंसियां पूरी क्षमता और गंभीरता से कार्यरत हैं। हमे भरोसा है कि जनता के सहयोग से हमारी सरकार प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को इस असहनीय तकलीफ से निजात दिलाने में सफल होगी।
भट्ट ने कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ता, ग्राउंड जीरो पर प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से पीड़ितों को अधिक से अधिक मदद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। बावजूद इसके पार्टी स्तर पर एक बार पुनः उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से राहत बचाव कार्यों में पूरी ताकत और मनोयोग से सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमें सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति आपदा से तकलीफ की स्थिति में न रहे। भोजन,पानी,आवास,स्वास्थ्य आदि जिस भी तरह की मदद की आवश्यकता प्रभावितों को हो। इसके लिए तत्काल संबंधित सरकारी एजेंसियों के माध्यम से या स्वयं उसकी पूर्ति करने की कोशिश की जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
