West Bengal

जीवन को सफल नहीं, सार्थक बनावें : महावीर बजाज

कोलकाता के कुमार सभा पुस्तकालय में ध्वजारोहण

कुमारसभा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

कोलकाता, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‘आज हम स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह उस आजादी का जश्न है, जिसे हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने लम्बे संघर्ष के बाद प्राप्त किया था। जीवन की धन्यता यही है कि उसे सफल के साथ सार्थक बनावें। हम उनके त्याग एवं बलिदान के सार्थक जीवन को याद कर उन्हें नमन करते हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि हम एक ऐसे सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे, जिसका सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था।’

उपरोक्त बातें समाजसेवी महावीर बजाज ने श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के तत्वावधान में आयोजित आजादी महोत्सव के तिरंगा झंडारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

इससे पूर्व विवेकानन्द रोड अवस्थित नये भवन के प्रांगण में तिरंगा फहराया गया। तदुपरांत सभागार में एक काव्य संगोष्ठी हुई जिसमें बंशीधर शर्मा, रामपुकार सिंह, रामनाथ बेखबर, आलोक चौधरी, मीतू कानोड़िया, रीमा पांडे, उषा जैन ने देशभक्ति की अपनी अपनी सशक्त रचनाओं का सस्वर पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार में अरण प्रकाश मल्लावत, चन्द्रकुमार जैन, सीताराम तिवाड़ी, सत्यप्रकाश राय, नंदकुमार लढा, सर्वेश्वर शर्मा, भागीरथ सारस्वत, मनीष जैन, अजय डागा, शंभु साव, मनोज काकड़ा, सुनील शर्मा, नरेश काकड़ा एवं अरुण सिंह उपस्थित थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप

Most Popular

To Top