Madhya Pradesh

महात्मा गांधी ने दिखाया अहिंसा का मार्ग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को किया नमन
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री का किया स्मरण
मुख्यमंत्री ने की न्यू मार्केट स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना

– मुख्यमंत्री ने गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को किया नमन

भोपाल, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने हम सबको अहिंसा का मार्ग दिखाया। उन्होंने हमें स्वदेश से प्रेम करना सिखाया और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को सदैव प्रोत्साहित भी किया। गांधी जी के विचार आज भी देश के लिए मार्गदर्शक हैं। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हमारा देश आज आर्थिक रूप से स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनकर विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर कृतज्ञता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श हमेशा हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे। हमारी सरकार विरासत से विकास का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी के साथ ‘महात्मा गांधी अमर रहें’ नारे का उद्घोष किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़े का गांधी जयंती पर औपचारिक समापन हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मुख्य द्वार के सामने स्थापित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश को ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री जी का राष्ट्र के प्रति प्रेम और उनके जीवन आदर्श हम सबके लिए सदैव पथ प्रदर्शक बने रहेंगे।

कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, हितानंद शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, विधायकगण भगवान दास सबनानी व रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, रविंद्र यति सहित नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने की न्यू मार्केट स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना, राम दरबार और पूजा सामग्री खरीद कर किया ऑनलाइन भुगतान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दशहरा पर्व पर न्यू मार्केट स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना और आरती की। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव का शाल-श्रीफल भेंट कर अभिवादन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने न्यू मार्केट स्थित पूजा सामग्री की दुकान से राम दरबार, गणेश प्रतिमा, आरती का दीया, अखंड ज्योति और एक थाली खरीदकर स्वयं यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने न्यू मार्केट के व्यापारियों और जनसामान्य से भेंट कर विजयादशमी पर्व की मंगल कामनाओं का आदान-प्रदान किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top