

जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों से आए हजारों छात्रों की उपस्थिति में शुक्रवार को एसएमएस क्रिकेट स्टेडियम उत्साह, प्रेम और आनंद से गूंज उठा। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित मेगा यूथ इवेंट ‘उत्साह’ में वैश्विक आध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने युवाओं को जीवन में उत्साह, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बनाए रखने का संदेश दिया।
स्टेडियम में ऊर्जा से भरा वातावरण और संगीतकार रवीन्द्र उपाध्याय एवं रैपरिया बलम के मनभावन गीतों ने कार्यक्रम को और उत्साहपूर्ण बनाया। विशाल सभा को संबोधित करते हुए गुरुदेव ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग का उद्देश्य है कि लोग हर दिन जीवन को उत्सव की तरह जिएं।
गुरुदेव ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग का उद्देश्य है जीवन को उत्साह के साथ मनाएं। हर दिन को उत्सव बनाएं। इस उत्साह को बनाए रखने के लिए नशे से दूर रहना अत्यंत आवश्यक है।
नशे के दुष्प्रभावों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्या आपको नशा करने वालों के चेहरे पर सच्ची खुशी दिखाई देती है? वे अपना स्वास्थ्य खो देते हैं, पैसा खो देते हैं और अपने रिश्ते बिगाड़ देते हैं। अगर आपके मित्र नशे में फँसते हैं या आपको फसाने की कोशिश करते हैं, तो उनसे दृढ़ता से कहें — हम न करेंगे, न तुम्हें करने देंगे। संगीत, ज्ञान और ध्यान का उन्मेष अनुभव करने के लिए सत्संग में सम्मिलित होइए जो एक अलग तरह का ‘नशा’ है। इससे मन भी प्रसन्न रहता है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
गुरुदेव ने युवाओं से भावनात्मक संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “मुझसे एक वादा कीजिए। अगर आपकी कक्षा में या कहीं भी कोई उदास दिखे, तो उसके पास से यूँ ही मत गुजरिए। उससे बात कीजिए। इंसानियत अभी भी जीवित है। अपने मित्रों से कहिए — हम तुम्हारे साथ हैं। अपने जीवन को चोट पहुँचाने की बात कभी मत सोचिए।
कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि अपने शरीर, मन, बुद्धि और विवेक को उत्तम बनाए रखने के लिए हमें गुरुदेव के ज्ञान को आत्मसात करना चाहिए।
राजस्थान यूथ बोर्ड के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने कहा कि युवा यहां से गुरुदेव का संदेश लेकर जाएंगे। जो उनके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। वे नशामुक्ति के लिए कार्य करेंगे और विकसित राजस्थान तथा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में योगदान देंगे।
—————
(Udaipur Kiran)