Haryana

हिसार : जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी महर्षि भगवान वाल्मीकि जयंती

बैठक करते अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति।

हिसार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार की संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत जिले में धूमधाम से महर्षि भगवान वाल्मीकि जयंती का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को एक बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय महर्षि भगवान वाल्मीकि जयंती 7 अक्टूबर को मनाई जाएगी। जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रखर वक्ता अपने व्याख्यान देंगे। समारोह के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा अंतोदय कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र सिंह सैनी, तहसील कल्याण अधिकारी मधुबाला, नगर पार्षद राजेंद्र बिड़लान, कुलदीप कांगड़ा, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य दीपक, बृजमोहन, ताराचंद, सुंदर नागर, विजय, बलबीर भूम्भक, गणेश, जमुना सिंह चौहान, मेजर चौहान, संजय लोट सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर नेताजी कालोनी से निकलेगी शोभा यात्राहिसार। भारतीय वाल्मीकि धरर्म समाज के तत्वाधान में भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के उपलक्ष में 7 अक्तूबर को सुबह 8 बजे नेताजी कालोनी, आदर्श नगर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसके मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली होंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में वार्ड 16 के पार्षद ठेकेदार राजेन्द्र बिड़लानी, भावाधस के राष्ट्रीय संचालक चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर निगम हिसार वीरश्रेष्ठ राजकुमार कांगड़ा, नगर निगम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेंद्र उर्फ गोलू और भावाधस के प्रदेश अध्यक्ष वीर गगनदीप चिंडालिया उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की प्रबंधक कमेटी में शामिल वीर सुनील बोहत, वीर चेतन डुलगच व वीरश्रेष्ठ अशोक सुनसुना अनार्य ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top