
हरिद्वार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । समाजवाद के प्रतीक युग पुरुष और राम राज के समर्थक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर वैश्य समाज के लोगों से महाराजा अग्रसेन के आदर्शों ओर सिद्धांतों को अपनाकर समाज में एकजुटता की अपील की गई। समारोह में वैश्य समाज के प्रमुख लोगों का अभिनंदन भी किया गया।
महाराजा अग्रसेन की जयंती कनखल वैश्य कुमार सभा मे उत्त्साहपूर्वक मनाई गई। महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव पहले नवरात्र को मनाया जाता है। सोमवार को वैश्य कुमार सभा में अग्रसेन जयंती के मौके पर हवन पूजन किया गया। इसके बाद महाराज अग्रसेन की समाजवाद की पताका स्वरूप ध्वजारोहण किया गया।
जयंती समारोह में बोलते हुए पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन को समाजवाद के प्रवर्तक और प्रणेता बताया। कहा कि आज हम सब को महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य में आने वाले हर नए परिवार की गुजर बसर के लिए राज्य के प्रत्येक परिवार से एक रुपया ओर एक ईंट देने के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था, जिससे राज्य में आने वाला नया परिवार एकत्र की हुई एक एक ईंट से अपना घर बसा सकें और समाज से प्राप्त एक-एक रुपये से अपना कारोबार कर सकें।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पराग गुप्ता ने कहा कि समाजवाद के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य में तंत्रीय शासन प्रणाली को खत्म कर एक नई व्यवस्था को जन्म दिया था। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हरिद्वार में सभी वैश्य संस्थाओं को एकजुट करने के लिए वैश्य एकता परिषद का गठान किया जा रहा है।
वैश्य कुमार सभा के प्रधान गगन गुप्ता मुन्नू ने अग्रसेन जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हरिद्वार की सबसे पुरानी प्रतिष्ठित वैश्य समाज की संस्था वैश्य कुमार सभा भवन का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है जिससे समाज की धरोहर को अगली पीढ़ी के लिए भी संरक्षित किया जा सके।
कार्यक्रम को पूर्व प्रधान उमेश गोयल, मुकेश गोयल, अरविंद अग्रवाल, निश्चल गुप्ता, हरिद्वार वैश्य समाज के अध्यक्ष श्रवण गर्ग, महामंत्री सुयश अग्रवाल, मध्य हरिद्वार वैश्य समाज के अशोक अग्रवाल, विनीत गुप्ता, आशुतोष मित्तल, अग्रसेन घाट समिति के अध्यक्ष राम बाबू बंसल ने भी संबोधित किया।
अग्रसेन जयंती समारोह में आए हुए अतिथियों का प्रधान गगन गुप्ता, महामंत्री प्रदीप गुप्ता, संयोजक योगेश गर्ग, अजय गोयल, शैलेश गुप्ता, जीर्णोद्धार समिति के संयोजक नामित गोयल, समीर गुप्ता ने स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
