RAJASTHAN

महाराज अग्रसेन जयंती का तीन दिवसीय महोत्सव शनिवार से

महाराज अग्रसेन जयंती का तीन दिवसीय महोत्सव शनिवार से

जयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । अग्रवाल समाज के प्रवर्तक एवं प्रथम पूज्य महाराज अग्रसेन की 5149वीं जयंती इस वर्ष राजधानी जयपुर सहित संपूर्ण देशभर, विश्वभर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। अग्रवाल समाज सेवा समिति टोंक रोड, जयपुर द्वारा इस अवसर पर 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को समिति के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों सहित समाज की महिला व पुरुषों ने महेश नगर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजन आमंत्रण पत्र का विमोचन किया और बताया गया कि अब तक करीब 8000 से अधिक अग्रबंधुओ को आयोजन के लिए घर – घर जाकर आमंत्रण दिया जा चुका है।

समिति उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्य आयोजन 22 सितंबर, सोमवार को त्रिवेणी नगर सामुदायिक केंद्र पर प्रातः 11 बजे से होगा, जिसमें 10 हजार से अधिक अग्रबंधुओं की सामूहिक गोठ और विशाल सभा का आयोजन होगा। इस सभा में वरिष्ठ नागरिक (75 वर्ष या अधिक आयु) का सम्मान, मेधावी छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय/राजकीय स्तर पर पुरस्कृत समाज बंधुओं का अभिनंदन, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आरएएस, आरजेएस चयनित श्रेष्ठि अग्रबंधुओं का सम्मान समिति द्वारा किया जाएगा।

तीन दिवसीय कार्यक्रमों की झलक

महोत्सव मुख्य संयोजक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार, 20 सितंबर सायं 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या और भजन-भक्ति संध्या, 10 वर्ष तक के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल, अध्यक्ष रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन एवं श्रीमती मीनू गुप्ता, समाज सेविका बरकत नगर रहेंगे।

महामंत्री केके सिंघल ने बताया कि 21 सितंबर को दूसरे दिन सुबह 8 बजे से शहीद मेजर योगेश अग्रवाल स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता (रस्सी कूद, 50 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर), सुबह 10 बजे : शैक्षणिक प्रतियोगिताएं (चित्रकला, सुलेख, सामान्य ज्ञान) और दोपहर 1 बजे से महिला सम्मेलन एवं प्रतियोगिताएं (रंगोली, मांडना, मेंहदी, टशल, साड़ी ड्रेपिंग, हेयर स्टाइल, लाइट मेकअप, सलाद डेकोरेशन, युगल नृत्य, म्यूजिकल चेयर) का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला अग्रवाल, समाज सेविका महावीर नगर एवं श्रीमती रेणु गुप्ता, समाज सेविका महेश नगर रहेगी।

अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 सितंबर को प्रातः 11 बजे से मुख्य आयोजन होगा और जिसका शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं विशाल सभा के साथ प्रारंभ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि ओ.पी. अग्रवाल, अध्यक्ष जयपुर अग्रवाल समाज, विशिष्ट अतिथि अशोक मित्तल, ओमप्रकाश गुप्ता, एड. जी.डी. बंसल, पूर्व आरएएस आर.एस. गुप्ता, मुरारीलाल गुप्ता, पवन गोयल (होटल सफारी), रघुवीर अग्रवाल, अनिल गुप्ता शामिल होगे। इस दौरान 10 हजार अग्र बंधुओं की सामूहिक गोठ का आयोजन होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top