Haryana

पूरन कुमार की माैत पर, महापंचायत ने दिया 48 घंटे की चेतावनी

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में रविवार को चंडीगढ़ में हुई दलित संगठनों की महापंचायत ने चंडीगढ़ प्रशासन तथा हरियाणा सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इस बीच परिवार की मांग के अनुसार कार्रवाई नहीं हुई तो दलित समाज के लोग सडक़ों पर होंगे और चंडीगढ़ में सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी।

वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में परिवार की मांग के अनुसार कार्रवाई नहीं किए जाने पर 31 सदस्यों की कमेटी ने शनिवार की रात शहीद वाई पूरन कुमार न्याय संघर्ष मोर्चे का गठन किया था। इस मोर्चे के बैनर तले रविवार को चंडीगढ़ में महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में फैसला लिया गया है कि हरियाणा के डीजीपी शत्रूजीत कपूर को पद से हटाया जाए और उनकी गिरफ्तारी हो और हाइकोर्ट के जज से मामले की जांच कराने की मांग की है। सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर डीजीपी को पद से नहीं हटाया तो उसके बाद आंदोलन तेज किया जाएगा। इसमें शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित करने से लेकर बाकी कई तरह के आंदोलन शुरू किए जाएंगे।

महापंचायत में कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के बयान पर हंगामा हो गया। सैनी ने कहा कि हम वाल्मीकि की पूजा करते हैं, वो स्वयं ब्राह्मण थे। इस बयान के बाद लोगों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में आयोजकों ने सभी से शांत रहने और मर्यादा बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया। कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड प्रोफेसर जय नारायण ने कहा कि महापंचायत में फैसला लिया गया कि हरियाणा सरकार 48 घंटे में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को पद से हटाए। 48 घंटे बाद कमेटी आगे का फैसला लेगी और चंडीगढ़ में सफाई पूरी तरह से बंद करेंगे। न्याय संघर्ष मोर्चा की तरफ से जो 31 सदस्य कमेटी बनाई गई है उसमें चौधरी लहरी सिंह, राजेश कालिया, ओपी चोपड़ा, अमित खेरवाल, बृज पाल, रवि गौतम, मुकेश कुमार, ओपी इंदल, प्रो. जय नारायण, गुरमिल सिंल, त्रिलोक चंद, रेशम सिंह, जय भगवान राठी, प्रवीन टांक, सुरेश बेनीवाल, रवि कुंडली, सुरेंसिंहद्र खुडडा, समदेश वैद, गौतम भोरिया, दिनेश वाल्मीकि, एडवोकेट कृती, सुनील बागड़ी, राज कपुर अहलावत, कृष्ण कुमार, करमवीर वौध और डॉ. रीतू को शामिल किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top