Uttar Pradesh

भगवान शिव ज्ञान एवं आनंद के प्रतीक : महंत राधामाधव दास

गायक

–मनोज गुप्ता ने अपने भजनों से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्धप्रयागराज, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री निंबार्क आश्रम द्वारा सोमवार को श्री सर्वेश्वर महादेव सावन मेला के अंतर्गत द्वितीय सोमवार को आश्रम के पीठाधीश्वर महंत राधा माधव दास महाराज के नेतृत्व में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक, भव्य पुष्पश्रृंगार आरती हुई। तत्पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों द्वारा भजनों का सुमधुर एवं मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में महंत ने कलाकारों को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण से सम्मानित किया। तत्पश्चात मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना से किया। तत्पश्चात “ओम सुंदरम ओंकार सुंदरम“, “भोलेनाथ से निराला कोई और नहीं“, “महादेव हर हर शिव शंभू“, “अक्षयवट है रूप शिव का“, “एक दिन वह भोले भंडारी“ एवं भगवान भोले बाबा की बारात का सुंदर वर्णन करते हुए दो दर्जन से अधिक भजनों को प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मनोज गुप्ता के साथ सह गायिकाओं के रूप में लक्ष्मी गुप्ता एवं दीपाली पीपला ने भी “सत्यम शिवम सुंदरम“, “शिवनाथ तेरी महिमा जब तीन लोक गाए“ सहित कई कजरी गाकर श्रोताओं को आनंदित किया।

कार्यक्रम के पश्चात निंबार्क पीठाधीश्वर ने सावन और भगवान शिव के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि सावन के सोमवार का गहरा आध्यात्मिक महत्व है। क्योंकि इस पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा करने से शीघ्र ही उनकी कृपा प्राप्त होती है। ऐसा कहा जाता है कि सावन में सोमवार को उपवास करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और पिछले पापों का नाश होता है। शिव की पूजा आपको शांत और कम चिंताग्रस्त महसूस करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि ज्ञान, दक्षिणामूर्ति शिव का एक प्रसिद्ध रूप है। वे ज्ञान और आनंद के प्रतीक हैं। दक्षिणामूर्ति की पूजा करके आप अज्ञानता से मुक्त होकर शास्त्रों का सही अर्थ समझ सकते है। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांत एवं शुभांगम ने किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top