
रामगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में गणेश पूजा बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष शहर के नेहरू रोड में महाकाल भगवा सेना तीन दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव को भव्य रूप देने में लगा है।
बुधवार को कमेटी की बैठक शिवालय मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार वर्मा ने बताया कि गणेश पूजा पंडाल में तारापीठ मंदिर का प्रारूप लोगों को दिखाई देगा।
तीन दिवसीय कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए सामूहिक आरती, जागरण और अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में सचिव बंटी सिंह, कोषाध्यक्ष सिंटू चौधरी, उपाध्यक्ष रमेश यादव, सुमित सिंह, उप सचिव जय प्रकाश राय, पंकज सिंह सहित अन्य शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
