HimachalPradesh

महाजन सभा मंडी ने दिया आपदा राहत कोष में अंशदान

उपायुक्त को सवा लाख रूपए का चेक भेंट करते हुए।

मंडी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाजन सभा मंडी की ओर से आपदा राहत कोष के लिए सवा लाख चेक भेंट किया गया। इस सिलसिले में सभा का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष एम.एल.गुप्ता की अगुवाई में उपायुक्त मंडी अर्पूव देवगन से मिला और जिला मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में इस वर्ष बरसात में भारी आपदा आई है, जिसमें कई लोगों की जानें गई, लोगों के घर ढह गए, जमीनें और बगीचे तबाह हो गये। इस आपदा की घड़ी में महाजन सभा की ओर से एक लाख पसीच हजार रूपए की राशि चेक के माध्यम से जिला आपदा राहत कोश को प्रदान की गई।

महाजन सभा के महासचिव विजय गुप्ता ने बताया कि कुछ महाजन परिवार करसोग, कुट्टी, थुनाग व महाजन परिवारों के अलावा अन्य 10 परिवार जो सराज व मंडी क्षेत्र में उपरोक्त आपदा से प्रभावित हुए उनको भी महाजन सभा मंडी की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसरपर अध्यक्ष एम.एल.गुप्ता, महासचिव विजय गुप्ता, वित्त सचिव दिनेश गुप्ता, पी.एल.गुप्ता, एम.पी. गुप्ता व सुशील गुप्ता उपस्थित रहे। महाजन सभा मंडी समय-समय पर सामाजिक गतिविधियां करती रहती है जिसमें मुफ्त चित्किसा शिविर जो जूून 2025 में सेरी मंच मंडी लगाया गया व जुलाई माह में वन महोत्सव के उपलक्ष में देवधार क्षेत्र में वन विभाग के सौंजन्य से लगभग 200 पौधे रोपे गए ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top