Uttar Pradesh

मगोर्रा पुलिस ने नहीं की सुनवाई…चौकी में युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास,

युवती काे पुलिस बचाते हुए

पुलिस पर लगाया आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं करते कार्रवाई

मथुरा, 26 जून (Udaipur Kiran) । मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव नगला आशा में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को एक युवती बोतल में पेट्रोल लेकर सौंख चौकी पहुंची और पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवती को पेट्रोल छिड़कता देख एक पुलिस कर्मी ने उसे आग लगाने से पहले ही रोक लिया। पिता का आरोप है कि पुलिस आरोपितों से मिलकर उनके खेत की जोताई करा रही है। चौकी में उनको धमकाया जा रहा है।

थाना मगोर्रा के गांव नगला आशा में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे जमीनी विवाद को लेकर गोविंद सिंह और सत्यवीर सिंह पक्ष में झगड़ा हो गया। आरोप है कि लाठी डंडों से युवती कीर्ति कुमारी, बबली कुमारी से मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस पीड़ित गोविंद सिंह सहित दूसरे पक्ष को लेकर चौकी परिसर पहुंची। पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर करीब तीन बजे चौकी परिसर में कीर्ति कुमारी ने अचानक पेट्रोल अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। इससे पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने लड़की को पकड़कर आत्मदाह करने से रोका। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अंकुर गौतम चौकी परिसर पहुंचे। मामले की जांच में जुट गए। आरोप है कि दोनों पक्षों में दो दिन पूर्व भी झगड़ा हुआ था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। पीड़ित गोविंद सिंह का कहना है कि मेरे भाई से सत्यवीर पक्ष ने जमीन खरीदी थी। जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरे परिवार की महिलाओं से लाठी डंडों से मारपीट की है। जब पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगया है। सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top