HimachalPradesh

मनूनी खड्ड हादसे की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, अगले 24 घंटे में आएगी जांच रिपोर्ट

शवों की तलाश करते हुए राहत और बचावकर्मी।

धर्मशाला, 27 जून (Udaipur Kiran) । धर्मशाला की मनूनी खड्ड में विनाशकारी बाढ़ की घटना की उपायुक्त कांगड़ा के आदेशों के बाद मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है। इस जांच का जिम्मा एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न को सौंपा गया है जिसकी रिपोर्ट उन्हें 48 घंटे में देने को कहा गया है। ऐसे में रविवार शाम तक यह रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।

गौरतलब है कि मनूनी खड्ड में आई बाढ़ से निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना में काम कर रहे कई मजदूरों की जान चली गई है। यह प्रोजेक्ट इंदिरा प्रियदर्शिनी जलविद्युत परियोजना की सहयोगी संस्था मनूनी-2 जलविद्युत परियोजना है। जिसमें काम करने वाले करीब एक दर्जन लोग प्रभावित हुए हैं। जिला मजिस्ट्रेट हेमराज बैरवा ने पुष्टि की है कि वन, पुलिस, बिजली बोर्ड, जल शक्ति विभाग, खनन, श्रम, हिम ऊर्जा और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित कई विभाग जांच में एसडीएम का सहयोग करेंगे। डीएम ने एसडीएम के नेतृत्व वाली जांच टीम को 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट उनके कार्यालय में जमा करने को कहा है। ताकि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके।

एसडीएम संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शनिवार को मौके पर जाकर परियोजना स्थल का दौरा करेंगे। जांच में आपदा के संभावित कारण, जान-माल को हुए नुकसान की सीमा और त्रासदी में योगदान देने वाली कमजोरियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य पर रोक

इस बीच प्रबंधन ने हाइड्रो प्रोजेक्ट साइट पर सभी निर्माण कार्य फिहलाल बंद कर दिए हैं। मजदूरों को राहत दे दी गई है और उन्हें अपने मूल स्थानों पर वापस जाने के लिए कहा गया है। हालांकि, कच्ची सड़क पर भूस्खलन के मलबे को साफ करने में मदद करने के लिए 20 श्रमिकों को अस्थायी रूप से रखा गया है। जिससे जांच पैनल को साइट तक पहुंचने की अनुमति मिल सके।

उपायुक्त हेम राज बैरवा ने बताया कि जिला प्रशासन ने मृतक मजदूरों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तत्काल राहत राशि दी है। मृतक मजदूरों के परिजनों को 3.75 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top