Uttar Pradesh

बलरामपुर : सरकारी निर्देशों का अनदेखी कर रहे क्षेत्र के मदरसे

Open madrasha
Open madrasha 2

बलरामपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश सरकार के निर्देशों की अनदेखी करते हुए जनपद के तुलसीपुर क्षेत्र में कई मदरसे महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भी खुले रहे। जबकि शासन द्वारा इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान बंद रहे।

जानकारी के अनुसार, तुलसीपुर क्षेत्र के ओड़ाझार कला में स्थित दारुल उलूम इमाम अहमद राजा मदरसा तथा दारुल उलूम सदरुल अफजिल तथा हरैया सतघरवा क्षेत्र के भड़सैहा चौराहे पर संचालित जामिया अहले सुन्नत फैजल उलूम मदरसा मंगलवार को सामान्य दिनों की तरह संचालित रहे। इस संबंध में शिक्षकों से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें शासन द्वारा घोषित अवकाश की कोई जानकारी नहीं थी। स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इन मदरसों में सरकारी नियमों की अनदेखी आए दिन होती है। जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को अवकाश सूचना है और वह बंद किए हुए हैं। लेकिन क्षेत्र के यह मदरसे सरकारी सूचना से अनजान बने हैं।

मामले को लेकर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि मामले पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /प्रभाकर कसौधन

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top