
कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना ज़िले के मध्यमग्राम हाई स्कूल के पास हुए विस्फोट में उत्तर प्रदेश के 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सच्चिदानंद मिश्रा के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक का एक विवाहित महिला से संबंध था और इसी को लेकर महिला व उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता था।
पुलिस के अनुसार, मिश्रा कथित तौर पर महिला के पति की हत्या करने की नीयत से मध्यमग्राम आया था। रविवार देर रात करीब एक बजे जब वह एक बैग लेकर हाई स्कूल के सामने से गुजर रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया। सीसीटीवी फुटेज में धमाका दर्ज हुआ है। गंभीर रूप से घायल मिश्रा को तुरंत बारासात अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जांच अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा एक आईटीआई छात्र था और हरियाणा की एक ग्लास फैक्ट्री में काम करता था। उसके पास से कोई पारंपरिक विस्फोटक नहीं मिला, बल्कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। आशंका है कि उसने गलती से डिवाइस को सक्रिय कर दिया जिससे धमाका हुआ।
पुलिस का कहना है कि मिश्रा पहले भी कई बार मध्यमग्राम आ चुका था और महिला के पति की अनुपस्थिति में वहीं ठहरता था। घटना से तीन दिन पहले भी वह इसी इलाके में मौजूद था।
बारासात पुलिस ज़िले की एसपी प्रतिक्षा झारकड़िया ने बताया कि मृतक के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से उसके निजी जीवन में तनाव की जानकारी मिली है। युवती से प्रेम संबंध भी था संभवत उसी के कारण वह यहां आया हुआ था। घटनाक्रम के बाद युवती को पूछताछ के लिए बुलाया गया और पूछताछ के आधार पर उसको और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अपनी तरफ से इस घटनाक्रम के हर एक पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।
इस बीच, सोमवार सुबह मृतक के पिता अश्विनीकुमार मिश्रा मध्यमग्राम थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्हें बेटे के कोलकाता आने या किसी निजी संबंध की जानकारी नहीं थी। उन्होंने पुलिस से बेटे के मोबाइल फोन की जांच की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
