Sports

नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में मप्र की रंजना ने 3000 मीटर रेस वॉक में जीता स्वर्ण पदक

पदक विजेता खिलाड़ी रंजना और प्रशांत

भोपाल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ओडिशा के भुवनेश्वर शहर में 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन मंगलवार को मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी की एथलीट रंजना यादव ने गर्ल्स अंडर-18 वर्ग की 3000 मीटर रेस वॉक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने यह उपलब्धि 13:41.55 सेकंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ हासिल की।

मध्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रंजना यादव को इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा कि रंजना यादव ने अपने अथक प्रयास, अनुशासन और समर्पण से यह साबित किया है कि मेहनत और धैर्य से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उनका प्रदर्शन प्रदेश के युवा एथलीटों के लिए प्रेरणा है। रंजना की इस उपलब्धि में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी, भोपाल के अनुभवी कोचों का मार्गदर्शन और आधुनिक खेल सुविधाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी नियमित प्रशिक्षण और आत्मविश्वास ने उन्हें यह सफलता दिलाई।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व

रंजना यादव की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ, उन्हें 22 से 31 अक्टूबर 2025 को बहरीन में आयोजित होने वाले एशियन यूथ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है। यह उपलब्धि न केवल रंजना के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश और देश के युवा एथलीटों के लिए गर्व का विषय है।

प्रशांत ने 5000 मीटर रेस वॉक में जीता रजत पदक

वहीं, भुवनेश्वर में 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन मंगलवार को मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के एथलीट प्रशांत कुमार ने बॉयज़ अंडर-18 वर्ग की 5000 मीटर रेस वॉक में रजत पदक जीता। उन्होंने यह उपलब्धि 20:21.73 सेकंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ हासिल की।

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रशांत कुमार को इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा कि प्रशांत कुमार ने अपनी लगन, अनुशासन और कठिन परिश्रम से यह साबित किया है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनका प्रदर्शन मध्यप्रदेश के युवा एथलीटों के लिए प्रेरणा है।

कोचों और अकादमी की भूमिका

प्रशांत की इस उपलब्धि के पीछे मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी, भोपाल में उपलब्ध उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, अनुभवी कोचों का मार्गदर्शन और आधुनिक खेल सुविधाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने अपने लगातार अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता हासिल की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top