Madhya Pradesh

मप्रः काष्ठ मूर्ति कलाकार बुद्धसेन विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भेंट की कलाकृति

मप्रः काष्ठ मूर्ति कलाकार बुद्धसेन विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भेंट की कलाकृति

– मुख्यमंत्री ने मूर्तिकार विश्वकर्मा को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की

भोपाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से रविवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास स्थित संवाद भवन में रीवा जिले के बैकुंठपुर निवासी बुद्धसेन विश्वकर्मा ने सौजन्य मुलाकात की और मुख्यमंत्री डॉ. यादव को स्व-निर्मित काष्ठ कलाकृति भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वकर्मा की कलाकृति का बारीकी से अवलोकन किया और उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना की। मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

उल्लेखनीय है कि बुद्धसेन विश्वकर्मा द्वारा पारम्परिक लकड़ी की नक्काशी से एक मनोरम चित्र तैयार किया गया है, जिसे हस्तकला नक्काशी या लकड़ी की मूर्तिकला कहा जाता है। यह काष्ठ शिल्पकला किसी सांस्कृतिक या धार्मिक दृश्य को दर्शाती है, जिसमें नृत्य की विभिन्न भाव-भंगिमाओं या पौराणिक चरित्रों का सुंदर चित्रण किया जाता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top