
– ओलम्पियन प्राची यादव ने जीते तीन स्वर्ण और एक रजत पदक
भोपाल, 16 जून (Udaipur Kiran) । थाईलैण्ड के रेयान्ग (पट्टाया) शहर में 12 से 15 जून तक आयोजित एशियन कैनो स्प्रींट एवं पैरा कैनो चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण समेत कुल 8 पदक अर्जित किए। इनमें दो रजत और तीन कांस्य पदक भी शामिल हैं। प्रतियोगिता में ओलम्पियन प्राची यादव ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया।
सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी विकास खराड़कर ने बताया कि एशियन कैनो स्प्रींट स्पर्धा में मप्र अकादमी के खिलाड़ी प्रिंस गोस्वामी और सुधीर कुमार की जोड़ी ने सी-2-1000 मीटर की जूनियर स्पर्धा में कांस्य पदक अर्जित किया, जबकि बालिका वर्ग की सी-2-500 मीटर स्पर्धा में दीपिका ढ़ीमर ने कांस्य पदक जीता। वहीं, एशियन पैरा कैनो चैम्पियनशिप में प्राची यादव ने महिला वर्ग की केएल-2-200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक, वीएल-2-200 मीटर में स्वर्ण पदक, केएल-2-500 मीटर में स्वर्ण पदक एवं वीएल-2-500 मीटर स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।
इसी तरह पैरा कैनो पुरुष वर्ग में मनीष कौरव ने केएल-3- 200 मीटर स्पर्धा में रजत पदक एवं केएल-3-500 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा तीन स्वर्ण और एक रजत पदक अर्जित करने वाली प्राची यादव की मंत्री सारंग ने सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।———————–
(Udaipur Kiran) तोमर
