Madhya Pradesh

मप्रः गुना में जमीन विवाद में किसान की हत्या, बचाने पहुंची महिलाओं और बेटियों को पीटा

धारदार हथियारों से हमले में घायल किसान और परिजन

भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना जिले में फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर में जमीन विवाद को लेकर रविवार को एक किसान पर 15 लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने घेरकर लाठी-डंडों से उन्हें जमकर पीटा। परिवार की महिलाएं और बेटियां उन्हें बचाने आई तो उनके साथ भी मारपीट की। इस हिंसक झड़प में बुरी तरह घायल हुए किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

फतेहगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम गणेशपुर में दो पक्षों के बीच कुल 6 बीघा जमीन को लेकर पुराना विवाद है। कुछ समय पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद थाने में राजीनामा भी हो गया था। कुछ दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन रविवार को फिर खेत पर जाते समय सामने वाले पक्ष ने हमला बोल दिया। हमला इतना तेज था कि परिवार के सदस्यों को बचने का मौका ही नहीं मिला। इस हिंसक झड़प में किसान रामस्वरूप नागर (40) बुरी तरह घायल हो गए। भोपाल रेफर करने से पहले ही अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं पत्नी विनोद बाई नागर (38) बेटी कृष्णा नागर (17) के साथ उनके भाई राजेंद्र नागर (50) और उनकी बेटी तनीषा नागर (17) घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित परिवार ने महेंद्र, जितेंद्र, कन्हैयालाल, लोकेश, नवीन सहित 10-15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रामस्वरूप को लाठी-डंडों से पीटा। जब वह जमीन पर गिर गया, तब थार वाहन उनके ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उनके दोनों हाथ-पैर टूट गए थे। किसान की हत्या को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र के एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने बताया कि गणेश पुरा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। रामस्वरूप के साथ राजस्थान के रहने वाले महेंद्र नागर और लगभग 15 लोगों ने मारपीट की। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top