
भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने किया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ किया गया।
तिरंगा यात्रा का आयोजन विभिन्न बस्तियों सतनामी नगर, आनंद नगर , जाटखेड़ी, बावड़िया कलां, शिवनगर, सेमरा गांव, भानपुर, बाग सेवनिया और कोलुआ आदि में हुआ। लोगों ने तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर देश की एकता व अखंडता के प्रति संकल्प भी लिया गया।
तिरंगा यात्रा में प्रताप सिंह बैस, नीलेश गौर, पार्षद अर्चना परमार, शकुन राजू लोधी, नीरज सिंह, राजू राठौर, विकास पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
