
भोपाल, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश में 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के घटक मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी के वस्त्रों जिसमें सूती, पोली, ऊनी एवं सिल्क कोसा खादी एवं बोर्ड के ग्रामोद्योग उत्पाद विन्ध्यावैली सामग्री को प्रोत्साहन देने हेतु बिकी पर पर 10 प्रतिशत विशेष छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया हैं। इस निर्णय के उपरान्त खादी एवं विन्ध्यावैली सामग्री पर 20 + 10 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ प्रदेश एवं जिले की जनता को मिलेगा।
इस अवसर पर मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी वस्त्रों एवं विन्ध्यावैली उत्पादों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन, प्रचार-प्रसार एवं बिकी करने के लिए हाट बाजार भोपाल में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें देश के अनेक प्रदेशों के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पाद प्रदर्शन एवं बिकी के लिए उपलब्ध हैं।
मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम जवाहर चौक, चित्तौड काम्पलेक्स महाराणा प्रताप नगर जोन-1, एवं रविशंकर नगर मार्केट, भोपाल द्वारा भी इस विशेष छूट का लाभ प्रदान किया जा रहा हैं। आम जनता से अनुरोध है कि खादी वस्त्रों एवं विन्ध्यावैली उत्पाद पर इस विशेष छूट का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
