Madhya Pradesh

मप्रः कपास के खेत में अवैध गांजे की खेती करते पकड़ाए तस्‍कर, मैहर में 286 कफ सिरप जब्‍त

कपास के खेत में अवैध गांजे की खेती करते पकड़ाए तस्‍कर  286 कफ सिरप की अवैध शीशियाँ जब्‍त
कपास के खेत में अवैध गांजे की खेती करते पकड़ाए तस्‍कर  286 कफ सिरप की अवैध शीशियाँ जब्‍त

भोपाल/इंदौर, 4 नवम्‍बर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार

हाल ही में खरगोन और सतना जिलों में हुई सफल कार्रवाइयाँ इस बात का प्रमाण हैं कि राज्य पुलिस नशे के अवैध व्यापार के विरुद्ध अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर दृढ़तापूर्वक अमल कर रही है।

रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत के नेतृत्व में थाना ताला पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सनेही निवासी नंदकिशोर उर्फ छोटेभैया पटेल को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के घर के बाहर रेत के ढेर में छिपाई गई 286 शीशियाँ अवैध कफ सिरप बरामद कीं। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

वहीं इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग एवं निमाड़ रेंज खरगोन के उप पुलिस महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मण्डलेश्वर पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम भकलाया निवासी परसराम पुत्र रघुराम डावर के खेत में दबिश दी गई। जांच के दौरान कपास की फसल के बीच छिपाकर अवैध रूप से उगाए गए 180 गांजे के पौधे पाए गए, जिनका कुल वजन लगभग 113 किलोग्राम निकला।

जब्‍त गांजे की अनुमानित कीमत 5 लाख 65 हजार रुपये आँकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकुन्तला रुहल के नेतृत्‍व में की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा