
भोपाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से निज निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने केंद्रीय मंत्री सिंह को राज्य में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया।
मंत्री पटेल ने नलजल योजनाओं में सौर ऊर्जा के उपयोग, व्यापक संचार सम्पर्क, पंचायत भवनों के निर्माण, नवीन पेसा सेल के गठन सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से चर्चा की। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि यह मुलाक़ात पंचायतों के विभिन्न गतिरोधों का सकारात्मक समाधान देगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
