

– महाकाल मंदिर, ऐताहिसक इमारतें, सरकारी भवन, बांध आकर्षक लाइटिंग से हुए रोशन
भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । देशभर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। मध्य प्रदेश में इससे एक दिन पहले गुरुवार शाम को ऐतिहासिक इमारतें, सरकारी और गैर-सरकारी भवन- दफ्तर तिरंगे रंगों की रोशनी से जगमगा उठे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूरा प्रदेश देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहा है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के सभी ऐतिहासिक इमारतों, मंत्रालय, विधानसभा, सरकारी भवनों-दफ्तरों और बांधों को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। गुरुवार को शाम होते ही भोपाल में विधानसभा भवन रोशनी से जगमग हो उठा। वहीं, वल्लभ भवन पर भी आकर्षक लाइटिंग की गई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सजाई गई इन धरोहरों ने लोगों में आजादी का जश्न और भी खास बना दिया है।
इधर, उज्जैन में महाकाल तिरंगे से सजा नजर आया। यहां रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजावट की गई। खंडवा में इंदिरा सागर और भोपाल के पास कोलार डैम और नर्मदापुरम में तवा डैम भी रंगीन रोशनी में नजर आए। सरकारी दफ्तर और अधिकारियों के आवास भी आकर्षक लाइटिंग से सजाए गए है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींच रही है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन को विशेष तरीके से सजाया गया। स्टेशन परिसर में रंग-बिरंगी रोशनी के साथ-साथ तिरंगे के रंगों से सजी लाइटों ने माहौल को और भी खास बना दिया। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने इस मौके को उत्साह के साथ मनाया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं।
(Udaipur Kiran) तोमर
