Madhya Pradesh

मप्रः श्रम विभाग में सुरक्षा एवं पारदर्शिता को सुदृढ़ करने के लिए हर्ट फ्री काउंटर सिस्टम लागू

मप्र शासन

भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में श्रम विभाग द्वारा औद्योगिक दुर्घटनाओं की निगरानी के लिये हर्ट फ्री काउंटर और इंसीडेंट रिपोर्टिंग सिस्टम का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।

औद्योगिक सुरक्षा संचालक नमिता तिवारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि हर्ट फ्री काउंटर प्रणाली का उ‌द्देश्य कार्यस्थलों पर बिना किसी औ‌द्योगिक दुर्घटना के बीते दिनों की गणना एवं प्रदर्शन करना है। इसके माध्यम से विभाग प्रत्येक उ‌द्योग या निर्माण स्थल पर सुरक्षा के स्तर की निगरानी कर सकेगा तथा ‘शून्य दुर्घटना की दिशा में प्रेरणा प्रदान करेगा। ‘इंसीडेंट रिपोटिंग सिस्टम का उ‌द्देश्य किसी भी दुर्घटना या घटना की डिजिटल रिपोटिंग को सरल और त्वरित बनाना है। इस प्रणाली से अधिकारी तत्काल सूचना प्राप्त कर सकेंगे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर सकेंगे। इससे दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं शीघ्र समाधान में सहायता मिलेगी।

एनआईसी द्वारा विकसित हैं प्रणाली

उन्होंने बताया कि एनआईसी द्वारा विकसित दोनों प्रणाली श्रम विभाग के कंट्रोल रूम एवं वर्कफोर्स मैनेजमेंट सिस्टम से एकीकृत हैं। जिससे निगरानी और विश्लेषण की प्रक्रिया और अधिक सुदृढ हो गई है। इन प्रणालियों का तकनीकी विकास राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा किया गया है। यह सिस्टम पूर्ण रूप से कार्यान्वित हो गया है। नागरिक एवं संस्थान अब इन प्रणालियों से संबंधित जानकारी श्रम विभाग की वेबसाइट labour.mp.gov.in पर भी देख सकते हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top