Madhya Pradesh

मप्रः भोपाल में पहली बार राजकीय सम्मान के साथ हुआ देहदान

मप्रः भोपाल में पहली बार राजकीय सम्मान के साथ हुआ देहदान

– स्व. रमा चौदा को उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार राजकीय सम्मान के साथ देहदान सम्पन्न हुआ। किरण फाउंडेशन के सहयोग से भोपाल निवासी स्व. रमा चौदा (आयु 79 वर्ष) का शुक्रवार को देहदान गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में कराया गया। स्व. रमा चौदा के पुत्र राजेश गुप्ता नेशनल अस्पताल भोपाल के मेडिकल संचालक हैं।

इस अवसर पर राजकीय सम्मान के साथ पूरे विधि-विधान से देहदान प्रक्रिया सम्पन्न की गई। देहदान की इस पूरी प्रक्रिया में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. कविता एन. सिंह और डॉ. संदीप जी ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। डीन डॉ. कविता सिंह ने कहा कि इस पहल से न केवल चिकित्सा शिक्षा को बल मिलेगा, बल्कि समाज में देहदान जैसे पुण्य कार्यों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि देहदान सबसे बड़ा दान है। यह मानव जीवन को सेवा के माध्यम से अमर बना देता है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ऐसे प्रेरणादायी कार्यों को सम्मान देने के लिए संकल्पित है। उन्होंने स्व. रमा चौदा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों को चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में अनुपम सहयोग देगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top