

– बालाघाट से रवाना की गई 2 ट्रक राहत सामग्री
भोपाल, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ राज्य में अतिवृष्टि एवं बाढ़़ प्रभावितों की मदद के लिए मानवीय पहल की है। बाढ़़ प्रभावितों की मदद के लिए शुक्रवार को बालाघाट से राहत सामग्री लेकर 02 ट्रक छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए रवाना किये गए है। बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद भारती पारधी ने राहत सामग्री ट्रकों को झण्डी दिखाकर बालाघाट से रायपुर के लिए रवाना किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री के रूप में बर्तन, कपड़े, चादर, कम्बल एवं राशन सामग्री शामिल है। प्रभावितों के लिए 100 क्विंटल चावल, 10 क्विंटल दाल, 15 क्विंटल नमक, 1500 कम्बल, 02 हजार चादर एवं 950 बर्तन सेट भेजे गए है।
छिन्दवाड़ा से बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत सामग्री भेजीवहीं, मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अपील पर छिंदवाड़ा जिले से छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बस्तर क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ ने प्रभावितों के लिए एक ट्रक राहत सामग्री भेजी गई है। शुक्रवार को सांसद विवेक बंटी साहू और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना किया। राहत सामग्री जुटाने में जिले के विभिन्न विभाग, व्यापारी संघ एवं मेडिकल एसोसिएशन छिन्दवाड़ा का सहयोग रहा। सामग्री में खाद्य पदार्थ, दवाइयाँ, कपड़े एवं आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
