
भोपाल, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता, अमर हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि असरानी का जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। हास्य के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति और परिजन एवं प्रशंसकों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
(Udaipur Kiran) तोमर