HEADLINES

मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने असम के सीएम डॉ. सरमा से की सौजन्य भेंट

मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने असम के सीएम डॉ. सरमा से की सौजन्य भेंट
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने असम के सीएम डॉ. सरमा से की सौजन्य भेंट

– भोपाल से गुवाहाटी तक सीधी विमान सेवा शुरू करने की दिशा में करेंगे प्रयास: डॉ. यादव

भोपाल, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने असम राज्य के दो दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार की शाम असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा से गुवाहाटी स्थित मुख्यमंत्री निवास पर सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव का असम के मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी डॉ. सरमा को महाकालेश्वर मंदिर का आकर्षक चित्र भेंट किया।

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि भविष्य में पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए भोपाल से गुवाहाटी तक सीधी विमान सेवा भी शुरू करने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं, कलाकारों और विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग बढ़ाकर दोनों राज्यों के सांस्कृतिक संबंधों को और सशक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि असम और मध्यप्रदेश हस्तशिल्प, सिल्क और बांस से निर्मित उत्पादों एवं पारम्परिक व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देंगे। इससे दोनों राज्यों के स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को अपने उत्पादों के लिए नए बाजार एवं रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव और असम के मुख्यमंत्री डॉ सरमा के बीच दोनों राज्यों के पुरातन संबंधों, वन्य जीव संरक्षण के लिए हो रहे प्रयासों और वन्य जीवों के परस्पर आदान-प्रदान सहित भविष्य की बेहतर संभावनाओं एवं विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने असम के मुख्यमंत्री डॉ सरमा को अवगत कराया कि असम के कई उद्योगपति और निवेशक मध्य प्रदेश में निवेश कर हमसे जुड़ना चाहते हैं। मध्य प्रदेश की धरती पर हम सभी निवेशकों का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव भी उपस्थित थीं।

———————

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top