Madhya Pradesh

मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव निवार्चित उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

भोपाल, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को देश के 15वें उप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता राधाकृष्णन का जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है। निश्चित ही वे उप राष्ट्रपति पद की गरिमा को बढ़ाने का कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्र प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन का मार्गदर्शन भी हमारे राष्ट्र को प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राधाकृष्णन को मध्य प्रदेश की समस्त 9 करोड़ जनता की ओर से बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top