
गुवाहाटी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शक्ति पीठों में प्रमुख गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या धाम में शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने कठोर सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां कामाख्या की पूजा-अर्चना की और मंदिर में दर्शन कर प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मां कामाख्या धाम को शक्ति उपासना का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है और पूरे देश-विदेश से श्रद्धालु यहां दर्शन हेतु आते हैं।
डॉ. मोहन यादव की इस यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली और वातावरण भक्तिमय हो गया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को असम के गुवाहटी में पूर्वोत्तर राज्यों के निवेशकों सहित भूटान के प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे। सेशन को रॉयल भूटान काउन्सलेट के काउंसिल जनरल जिग्मे थिनायल नामग्याल भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्य प्रदेश के निवेश के प्रमुख सेक्टर और उद्योग-अनुकूल नीतियों की जानकारी देंगे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
