
भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना और राष्ट्रीय खेल नीति 2025 की स्वीकृति के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि खेल, खिलाड़ी और युवाओं के प्रोत्साहन के लिए श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। लगभग एक लाख करोड़ के बजट की एम्प्लायमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव (ईएलआई) योजना आगामी दो वर्ष में देश भर में साढ़े तीन करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, वहीं राष्ट्रीय खेल नीति खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मध्य प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों की ओर हृदय से धन्यवाद दिया है।
मुख्यमंत्री ने मप्र ओलंपिक संघ के नवनियुक्ति पदाधिकारियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के चुनाव में विधायक रमेश मेंदोला को अध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित होने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओलंपिक संघ में अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निश्चित ही नव नियुक्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में ओलंपिक संघ खेल प्रतिभाओं को सुविधाओं और प्रोत्साहन के माध्यम से अवसर प्रदान करेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
