
जयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में दिल्ली रोड हाइवे के पास धींगपुर में करीब 5 बीघा चारागाह सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-14 में निजी खातेदारी करीब 4 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को पूर्णत: ध्वस्त किया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 में स्थित दिल्ली रोड हाइवे के पास धींगपुर आमेर के खसरा नंबर 45 व 49 में करीब 5 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा बाउन्ड्रीवॉल, मिट्टी की डोल, टीनशेड, झाडियां लगाकर, तारबंदी कर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-14 में स्थित ग्राम सिमलिया में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ”सावरियां सिटी” के नाम से और ग्राम वाटिका में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, पत्थरगढ़ी कर, सीमेन्ट के ट्री गार्ड लगाकर सहित किए गए अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
