Uttrakhand

बच्चों को संतुलित और पौष्टिक आहार देने के लिए किया जागरूक

गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषण किट वितरित करते मुख्य अतिथि गणेश कोली

पौड़ी गढ़वाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बाल विकास परियोजना विकासखंड कोट के तहत खोलाचौरी क्षेत्र में आठवें राष्ट्रीय पोषण अभियान के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिशु व नन्हें बच्चों के आहार के संबंध में गर्भवती धात्री महिलाओं की काउंसलिंग की गई।

इस अवसर पर पोषण माह की मुख्य थीम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पर जोर देते हुए स्थानीय मोटे अनाज, दाल एवं फल, सब्जी द्वारा रंगोली बनाकर व स्थानीय अनाज से पकवान बनाकर उनकी प्रदर्शनी द्वारा गर्भवती धात्री माताओं, अभिभावकों को शिशु एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य विकास और जीवन रक्षा के लिए पोषण संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में स्तनपान को बढ़ावा और उचित पोषण आहार के लिए प्रेरित करने के साथ ही जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कोट गणेश कोली ने बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई।

इस दौरान धात्री व गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित दी गई। उन्होंने अभिभावकों को भी बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सुपरवाइजर सीता बिष्ट, गीता आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top