HimachalPradesh

धर्मशाला क्षेत्र में ई-वेस्ट संग्रहण को लेकर किया जागरूक

ई वेस्ट वाहन के साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि।

धर्मशाला, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला द्वारा रोटरी क्लब धर्मशाला-मैकलोडगंज, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला, स्मार्ट सिटी धर्मशाला तथा हिमालयन साइबर सिक्योरिटी सिस्टम के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक ई-वेस्ट संग्रहण एवं जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

इस वर्ष का वैश्विक विषय क्रिटिकल रॉ मटेरियल्स रहा, जो आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए अत्यंत आवश्यक घटक हैं। इस थीम के माध्यम से पुनर्चक्रण एवं पुनः उपयोग के महत्व को रेखांकित किया गया ताकि पर्यावरणीय प्रभाव को कम किया जा सके तथा मूल्यवान संसाधनों का संरक्षण किया जा सके।

यह अभियान धर्मशाला, मैक्लोडगंज, भागसूनाग, धर्मकोट, नड्डी और सतोवारी सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया, जहाँ स्थानीय निवासियों ने अपने पुराने एवं अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि जमा कर सक्रिय रूप से भाग लिया।

क्षेत्रीय अधिकारी, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, धर्मशाला वरुण गुप्ता ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को ई-वेस्ट के जिम्मेदार निपटान के प्रति जागरूक करना और सतत पुनर्चक्रण की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है। उन्होंने रोटरी क्लब धर्मशाला, मैक्लोडगंज, स्थानीय होटल संघ, स्मार्ट सिटी धर्मशाला तथा हिमालयन साइबर सिक्योरिटी सिस्टम के सहयोग की सराहना की, जिनके प्रयासों से यह अभियान सफल रहा।

रोटरी क्लब के स्वयंसेवक दल सभी स्थानों पर उपस्थित रहे और उन्होंने लोगों को जागरूक करने तथा ई-वेस्ट संग्रहण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में सक्रिय योगदान दिया। इस पहल को आम जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जो क्षेत्र में बढ़ती पर्यावरणीय चेतना और सतत अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top