CRIME

नाबालिग का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

गिरफ्तार दुष्कर्म का आरोपित

बलिया, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने नाबालिग किशोरी का पहले आपत्तिजनक वीडियो बनाया। फिर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचित किया तो आरोपित सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी के अनुसार रविवार को एक महिला ने बैरिया थाने को शिकायती पत्र दिया कि रोहित कुमार साह नाम के युवक ने उसकी नाबालिग पुत्री को डरा-धमका कर आपत्तिजनक विडियो बना लिया। वीडियो के जरिए युवक ने उसकी पुत्री को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। पीड़िता के बताने पर यह जानकारी हुई। सीओ के अनुसार पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 65 (1), 351 (2) व पांच एल 6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में पुलिस जुट गई। मिशन शक्ति टीम एवं पुलिस टीम मंगलवार सुबह आरोपित युवक को दयाछपरा चट्टी के पास से हिरासत में लिया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top