
प्रयागराज, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के जिला अधिवक्ता उपभोक्ता बार के अध्यक्ष, एम. ए. अंसारी को रविवार ठाकुर हरि नारायण कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रतिष्ठित मदन मोहन मालवीय सम्मान से सम्मानित किया । यह सम्मान श्री अंसारी को समाज और विधि के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम में, राज्यपाल ने श्री अंसारी की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यों से न केवल न्यायिक प्रणाली को मजबूत किया है, बल्कि उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद, एम. ए. अंसारी ने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए अत्यंत गौरव का विषय है। उन्होंने इसे प्रयागराज के समस्त अधिवक्ता समुदाय और उपभोक्ता अधिकारों के लिए कार्यरत सभी सदस्यों को समर्पित किया। उन्होंने यह भी दोहराया कि वे भविष्य में भी समाज और न्याय के हित में अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।
इस अवसर पर कई विधि विशेषज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
