HEADLINES

मां वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से मौसम का आकलन करने के बाद शुरू होगी

श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा 14 सितंबर से अनुकूल मौसम की स्थिति के अनुसार शुरू होगी

कटरा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मां वैष्णो देवी यात्रा मार्ग का मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही यात्रा शुरू करने की तैयारी है। यात्रा स्थगित होने के कारण आधार शिविर कटरा में सन्नाटा पसरा है और दुकानदार भक्तों का इंतजार कर रहे हैं। खराब मौसम और पवित्र तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से स्थगित यात्रा अनुकूल मौसम का आकलन करने के बाद 14 सितंबर से फिर शुरू होगी।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक भवन परिसर के साथ अन्य धार्मिक स्थलों की साफ सफाई तथा रंग रोगन का कार्य तेजी से जारी है। श्राइन बोर्ड का अधिकतर स्टाफ भी तैनात कर दिया गया है। शारदीय नवरात्रों में भवन को सजाने की तैयारी है। मां के भक्तों की इंतजार की घड़ियां समाप्त होने को हैं। बहुत जल्द मां भगवती अपने भक्तों को चिट्ठियां डाल अपने दरबार में हाजिरी देने के लिए आमंत्रण भेजेंगी। खराब मौसम और पवित्र तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से स्थगित होने के बाद श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा 14 सितंबर (रविवार) से अनुकूल मौसम की स्थिति के अनुसार फिर से शुरू होगी।

बोर्ड ने तीर्थयात्रियों को सलाह जारी की है कि वे वैध पहचान पत्र साथ रखें निर्धारित मार्गों का पालन करें और जमीनी कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। लाइव अपडेट, बुकिंग सेवाओं और हेल्पलाइन सहायता के लिए भक्त श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। श्राइन बोर्ड ने यात्रा के अस्थायी निलंबन के दौरान सभी भक्तों के धैर्य और समझ के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

मां वैष्णो देवी यात्रा 26 अगस्त को अर्धकुंवारी इलाके में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने के बाद स्थगित कर दी गई थी। यह हादसा कटरा से मंदिर तक 12 किलोमीटर की ट्रेकिंग के लगभग मध्य में इंडरप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ था, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस भूस्खलन की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता विभागीय जल शक्ति के अतिरिक्त मुख्य सचिव शलीन कबरा कर रहे हैं, जिसमें डिविजनल कमिश्नर और जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भी शामिल हैं।

————————–

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top