Uttar Pradesh

विश्वविद्यालय में एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू

विश्वविद्यालय में एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू*
विश्वविद्यालय में एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू*

गोरखपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के तुरंत बाद अब पठन पाठन का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में आज से नए शैक्षणिक सत्र के लिए एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं विधिवत शुरू हो गईं।

विभागाध्यक्ष प्रो संदीप कुमार ने आज नव प्रवेशित विद्यार्थियों को विभाग तथा कोर्स स्ट्रक्चर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें विभिन्न प्रश्नपत्रों और उनकी कक्षाओं से जुड़े प्राथमिक सूचनाओं से भी अवगत कराया। आज से कक्षाएं शुरू भी हो गईं।

प्रो संदीप कुमार ने बताया कि विभाग ने विद्यार्थियों के सुचारु शैक्षणिक अनुभव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

विभाग में नई कक्षाओं के शुभारंभ पर कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने विभाग तथा नवप्रवेशित सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और विश्वविद्यालय परिसर में अपनी उपस्थिति को सार्थक बनाएंगे ।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top