HimachalPradesh

चक्कर में एम-स्वस्थ ई-क्लीनिक की शुरुआत, ग्रामीण बैंक ग्राहकों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधा

एम-स्वस्थ ई-क्लिनिक का शुभारंभ करते हुए।

मंडी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के सहयोग से चक्कर मिल्कफेड मिल्कप्लांट के पास में एम-स्वस्थ ई-क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के जीएम कर्मवीर सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर जीएम राजीव रंजन भी उपस्थित रहे। समारोह में बैंक की शाखा प्रबंधक मंडी स्वेता वर्मा, गागल शाखा प्रबंधक हिमानी शर्मा, रत्ती शाखा प्रबंधक विकास थालौर तथा नागचाला शाखा से सुखविंदर सिंह मौजूद रहे। वहीं एम-स्वस्थ टीम से रमेश कुमार, चेतन शर्मा, अनीश ठाकुर और नर्स सुमिता देवी ने सहभागिता की।

गौरतलब है कि ग्रामीण बैंक, एम-स्वस्थ का साझेदार है और मात्र 365 रुपये वार्षिक शुल्क पर एक परिवार के 5 सदस्यों को डॉक्टर ऑन कॉल सुविधा तथा मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करवा रहा है। रीजनल हेड अनूप पराशर ने बताया कि एम-स्वस्थ प्रदेश के सभी ब्लॉकों में चरणबद्ध तरीके से ई-क्लिनिक शुरू करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top