Uttrakhand

लग्जरी ट्रेन कुमाऊं को मथुरा—आगरा और जयपुर से जोड़ेगी

Vande bharat train

हल्द्वानी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊं से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन की उम्मीद एक बार फिर जाग गई है। सेमी हाईस्पीड लग्जरी ट्रेन उत्तराखंड को मथुरा, आगरा और राजस्थान के जयपुर से जोड़ेगी। रामनगर, काठगोदाम व लालकुआं से बरेली, बदायूं, कासगंज, मथुरा, आगरा होते हुए जयपुर रूट का सर्वे पहले ही हो चुका हैं। पूर्व में सीएम पुष्कर सिंह धामी के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध के बाद टनकपुर-आगरा-जयपुर और टनकपुर-बरेली-दिल्ली रूट का भी सर्वे किया गया है।

बरेली होते हुए देहरादून-लखनऊ और मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है।। यह गाड़ी 27 अगस्त से मेरठ-वाराणसी के बीच चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने इसी साल अप-डाउन सप्ताह में एक-एक दिन 15019-20 टनकपुर-देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया हैं। काठगोदाम से देहरादून और दिल्ली की तो पर्याप्त गाड़ियां हैं, लेकिन टनकपुर,काठगोदाम, लालकुआं से मधुरा, आगरा, जयपुर, भरतपुर के लिए गाड़ियों की संख्या सीमित है। इन मार्गों पर कोई सेमी हाई स्पीड ट्रेन भी नहीं हैं।

उत्तराखंड के अधिकारियों ने मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल के डीआरएम समेत अधिकारियों के साथ यंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर मई में बैठक को थी। अधिकारियों ने लालकुआं-दिल्ली, लालकुआं-कानपुर, रामनगर-आगरा-जयपुर, रामनगर-दिल्‍ली, टनकपुर-दिल्ली के बीच बंदे भारत एक्सप्रेस के विकल्प रखे थे। पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां रेल कनेक्टिविटी सीमित है।

सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि रूट का सर्वे किया जा चुका है। इस साल के अंत तक संचालन को बोर्ड की मंजूरी मिलने को उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top