Assam

लुरिनज्योति गोगोई का कांग्रेस में झुकाव असमिया राष्ट्रवाद के साथ विश्वासघात : तपन गोगोई

कमल निशान।

गुवाहाटी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तपन कुमार गोगोई ने असम जातीय परिषद (एजेपी) के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई पर कांग्रेस के आगे समर्पण करने और दिल्ली में पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलने को लेकर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कदम से लुरिनज्योति गोगोई की राष्ट्रीय चेतना की मृत्यु हो गई है और अब उनकी विचारधारा व बयान कांग्रेस से मेल खाते हैं।

तपन गोगोई ने आज बयान में कहा कि असम आंदोलन के दौरान कांग्रेस 855 असमिया लोगों की हत्या के साथ ही बलात्कार, गोलीबारी और स्थायी विकलांगता के मामलों के लिए जिम्मेदार रही है और उसने ऐतिहासिक रूप से हजारों बांग्लादेशियों को संरक्षण दिया है। उनके अनुसार, जब असम के स्वदेशी लोग बंगाली मूल के मुस्लिमों द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे बेदखली अभियान का स्वागत कर रहे हैं, उसी समय लुरिनज्योति गोगोई और एजेपी नेता जगदीश भुइयां अतिक्रमणकारियों के साथ खड़े होकर असमिया समाज का अपमान कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि लुरिनज्योति गोगोई का मकसद 2026 के चुनाव में मियां वोट हासिल करना है। उन्होंने उन्हें उन ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के समान बताया जिन्होंने बंगाली मूल के मुस्लिमों के असम में प्रवास को समर्थन दिया था। उनके मुताबिक, ऐसे नेता असमिया राष्ट्रवाद के लिए खतरा हैं और गांधी परिवार के चाटुकार के रूप में काम कर रहे हैं।

तपन गोगोई ने जनसांख्यिकीय बदलाव का हवाला देते हुए कहा कि बंगाली मूल के मुस्लिम लगातार सरकारी, वन, जनजातीय बेल्ट और सत्र भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं और नौ जिलों में राजनीतिक प्रभुत्व हासिल कर चुके हैं, जहां स्वदेशी लोग अब अल्पसंख्यक बन गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह प्रवृत्ति असम पर इस वर्ग के पूर्ण राजनीतिक कब्जे की ओर ले जा सकती है।

भाजपा नेता ने असम की जनता से अपील की कि वे ऐसे नेताओं और दलों से सावधान रहें जो राजनीतिक लाभ के लिए स्वदेशी अधिकारों से समझौता कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top