Sports

इंग्लैंड टी20 सीरीज से बाहर हुए लुंगी एनगिडी

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी

नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

सोफिया गार्डन्स में अभ्यास के दौरान चोटिल हुए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (10 सितंबर) को इसकी पुष्टि की।

मंगलवार को प्रशिक्षण सत्र के दौरान एनगिडी के हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। स्कैन के बाद उनकी चोट की पुष्टि हुई, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। एनगिडी आज स्वदेश लौटेंगे।

उनकी जगह नांद्रे बर्गर को टीम में शामिल किया गया है। बर्गर हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज में हिस्सा थे, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीता था। हालांकि, बर्गर टी20 टीम से मैनचेस्टर में होने वाले दूसरे मुकाबले से जुड़ेंगे।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की यह टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम 1-0 से आगे है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी 20 में इंग्लैंड को 14 रन से हराया। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 12 सितंबर दिन शुक्रवार को खेला जाएगा। आखिरी मैच रविवार (14 सितंबर) को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top