CRIME

लखनऊ: युवक ने कार में गाेली मारकर की खुदकुशी

कार में गोली मारकर युवक के खुदकुशी की घटनास्थल पर जांच करती पुलिस एवं फील्ड यूनिट

लखनऊ, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात को एक युवक ने कार के अंदर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर थाना पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त विकास कुमार जायसवाल ने रविवार को बताया कि बीती रात शनिवार को 11 बजकर 40​ मिनट पर हजरतगंज थाना अंतर्गत हरिओम मंदिर के पास कार में सवार एक युवक ने खुद को गोली मार ली। सूचना मिलते ही तत्काल थाना पुलिस, पुलिस उपायुक्त मध्य, अपर पुलिस उपायुक्त मध्य और वह फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की।

जांच के दौरान प्रथमदृष्तया यह पाया गया कि स्टार्ट हालत में खड़ी कार (यूपी 32 केई 8099) में चालक सीटर पर बैठे युवक ने स्वयं को कनपटी पर गोली मार ली है, जिनके दाहिने हाथ में रिवाल्वर व पास में एक छोटी पन्नी में 4 जिंदा कारतूस एवं रिवाल्वर में 1 खोखा कारतूस और 5 जिंदा कारतूस (कुल 9 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस) मिले।

मृतक के पास मिले पर्स से रिवाल्वर का लाइसेंस भी मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त ताल कटोरा के राजाजीपुरम निवासी ईशांन गर्ग के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना के बारे में परिवार को जानकारी दे दी गई है। खुदकुशी के कारणों की छानबीन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top