Uttar Pradesh

लखनऊ: गाय से टकराकर सड़क पर गिरी बाइक, विस्फोट होने से दो युवकों समेत गाय की मौत

लखनऊ, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में मंगलवार को गाय से टकराकर बाइक सड़क पर गिरी और विस्फोट हो गया। इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। गाय की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

गोसाईगंज थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गोसाईगंज में मलौली के पास गोवंश से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बाइक के गिरते ही उसमे तेज धमाका हुआ और हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा झुलस गया। पुलिस ने झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया गया है।

मोहन लालगंज एसडीएम ने बताया ​कि प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में पता चला है​ कि एक बाइक पर सवार दो युवक गोवंश से टकरा गये और अनियत्रिंत होकर गिर पड़े। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये लोग गोसाईगंज से पटाखा लेकर मलौली गांव जा रहे थे। मृतकाें की पहचान हरदाेई के जन गांव पट्टी निवासी सुहेल और गाेसाईगंज के मातनटाेला निवासी माेहम्मद अहमद के रूप में हुई है। दाेनाें रिश्ते में जीजा साले लगते थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top