CRIME

लखनऊ: अवैध असलहा फैक्टरी का भांड़ाफोड़, एक गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते पुलिस उपायुक्त पश्चिम

लखनऊ, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । काकोरी थाना पुलिस ने रविवार देर रात को एक खंडहर में छापा मारा। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। पुलिस ने युवक काे गिरफ्तार कर माैके से अवैध असलहे और बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने साेमवार काे पत्रकारों को बताया कि रविवार रात काे काकोरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि नई बस्ती बहरू में एक युवक अपने साथी के साथ अवैध असलहे बना रहे हैं। पुलिस ने मौके पहुंचकर देखा तो दोनों युवक असलहे बनाने में जुटे थे। पुलिस जब उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ी तो एक आरोपित पुलिसकर्मियाें काे धक्का देकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने एक युवक काे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान नई बस्ती निवासी दिलीप उर्फ मंटूलाल के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस और असलहा बनाने का उपकरण बरामद हुआ है।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त से भागे युवक के बारे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम मिन्नू है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, उसके अन्य साथी की तलाश में पुलिस टीम लगी है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top