CRIME

लखनऊ: बुजुर्ग महिला का शव कमरे में मिला, बेटे पर हत्या का आरोप

लखनऊ, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिला की लाश घर में मिली है। आरोप है कि बेटे ने ही अपनी मां की हत्या की है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ठाकुरगंज के बिलाली मस्जिद के पास 72 साल की बुजुर्ग महिला विमला अपने बेटे अतेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर के साथ रहती थी। अतेंद्र मानसिक रूप से ठीक नहीं है। बहन शिबू ने बताया कि आज दोपहर में भाई ने फोन करके उन्हें बताया कि मां मर गई है। जब वो लोग घर पहुंचे तो देखा तो मां विमला का शव पड़ा था। पड़ोसियों ने महिला के मौत की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अतेंद्र ईंट लेकर सभी को दौड़ाने लगा। पुलिस ने उसे लोगों की मदद से काबू में किया और कमरे में जांच की। महिला की लाश जमीन पर पड़ी थी।

ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक महिला की बेटी शिबू ने आरोप लगाया है कि भाई शराब का लती था। पैसों के चक्कर में ही उसने मां को मारा होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया और आरोपित को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top